Vilaad / विलाद - ग्रेडिअस बुक स्टोर
SUBTOTAL :

Follow Us

Hindi Books Hindi E-Book by Gradias Hindi Paperback by Gradias price_₹250
Vilaad / विलाद

Vilaad / विलाद

Hindi Books Hindi E-Book by Gradias Hindi Paperback by Gradias price_₹250
Short Description:
सत्तर हज़ार साल पहले की कहानी— जब एक तरफ़ पृथ्वी की दो प्रजातियां दुश्मन बनी आमने-सामने खड़ी थीं तो दूसरी तरफ़ बाहरी स्पेस से आईं दो एलियन प्रजातियां…

Product Description

 


  • सत्तर हज़ार साल पहले… धरती का पहला महायुद्ध हुआ था— जो था पृथ्वी के बाहर से आने वाली दो एलियन प्रजातियों के बीच, जिसमें उन्होंने धरती पर पनप रही और विकसित हो चुकी हमंस और सैटंस की प्रजातियों को भी उस जंग में शामिल कर लिया था। ओरियन की टाईमलाईन से तीस हज़ार साल पहले की कहानी।

    कहानी इक्वोडियंस द्वारा पृथ्वी पर जीवन के सृजन की, जीवन को डिजाइन करने और उसे परिष्कृत करने की और फिर अपनी गाइडेंस में उसे विकसित करने की। कहानी सैटंस की विकास यात्रा की, जो उन्होंने स्थाई बस्ती बसाने से ले कर पहला बड़ा राज्य बनाने तक तय की थी। कहानी हमंस की, जिन्होंने जंगल से निकल कर बाहरी दुनिया देखी, ग़ुलाम बने, शोषण और अत्याचार झेला और फिर एक दिन उसके खिलाफ़ खड़ी भी हुए।

    कहानी उस दौर की, जहां एक साथ रह रहे, पनप रहे हमंस और सैटंस धीरे-धीरे उस मोड़ पर पहुंच जाते हैं— कि जहां उनका एक साथ सर्वाइव कर पाना असंभव हो जाता है और वे दुश्मन की तरह एक दूसरे के सामने आ खड़े होते हैं… एक दूसरे को मिटाने के लिये। जिसका अंतिम फैसला उस अलगाव के रूप में सामने आता है जिसने भविष्य में उनके एक दूसरे से बिलकुल अलग, पनपने और विकसित होने की नींव रखी।

    विलाद की कहानी ओरियन में वर्णित उस दौर की है, जब शैतानों का भेजा वह बायोशिप धरती पर आया था और फिर एक तरफ़ उसे रोकने आसमान से इक्वोडियंस के रूप में फरिश्ते आये थे तो दूसरी तरफ़ उसे एक्टिवेट करने हेलब्रीड्स के रूप में शैतान… और सैटंस के इतिहास में दर्ज वह महायुद्ध हुआ था जो फ़रिश्तों और शैतानों के मध्य हुआ था और जिसमें इक्वोडियंस ने सैटंस और हमंस को भी अपने साथ शामिल किया था।

    कहानी बताती है कि पृथ्वी पर जीवन किस तरह परिष्कृत हुआ था, कैसे बुद्धिमान प्रजातियां अस्तित्त्व में आई थीं, कैसे उनका विकास हुआ था, कैसे उनके बीच आपसी संघर्षों का दौर शुरू हुआ था और कैसे सर्वाइवल के पैमाने पर कमज़ोर रही प्रजातियां एक के बाद एक कर के विलुप्त होती चली गई थीं। कैसे उसी दौर में सत्तर हज़ार साल बाद के उस भविष्य की नींव पड़ी थी, जिसने आगे पूरी पृथ्वी को ही ट्रांसफार्म कर दिया था।

    विलाद की कहानी प्रमुखता से दो तरह के संघर्षों को उकेरती है। एक संघर्ष है इक्वोडियंस के सहयोग के चलते अपनी विकास यात्रा में आगे चल रहे सैटंस और उनके बीच जानवरों की तरह पनप रहे हमंस के बीच का— जो धीरे-धीरे अपनी आत्म-चेतना को जगाते हैं, अपने आत्मविश्वास को अर्जित करते हैं और फिर एक दिन अपने हक़ के लिये खड़े हो जाते हैं सैटंस के सामने। जहां पहले से ही उनके लिये वे बाग़ी सैटंस हालात को मुश्किल बनाये थे— जो उन्हें कीड़े-मकोड़े से ज्यादा समझने को तैयार नहीं थे।

    वहीं दूसरा संघर्ष है पृथ्वी के बाहर से आने वाली दोनों एलियन प्रजातियों के बीच का… जिसमें जहां शैतान कहे जाने वाले हेलब्रीड्स कई इंसानों को अपना मोहरा बना कर उस बायोशिप की खोज में लगे थे, जो उनकी प्रापर्टी था और उस भविष्य के ट्रांसफार्मेशन का ज़िम्मेदार था और फ़रिश्ते कहे जाने वाले इक्वोडियंस पूरी धरती पर भटकते अपने लोगों को तलाशने और मेडिटेरेनियन के आसपास पनप रहे सैटंस और हमंस को एक करने में लगे थे— कि वे हेलब्रीड्स के खिलाफ़ पृथ्वी के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जंग में उन्हें अपना सहयोगी बना सकें।

    कहानी का अंतिम मरहला वह नर्क है जो हेलब्रीड्स ने मध्य धरती पर विकसित कर रखा है— और जहां वे सभी को बुला कर अपने सर्वाइवल का युद्ध लड़ना चाहते हैं। यह वह जगह थी, जहां पहुंच कर कथा नायक का ड्रैगन तक बेबस हो कर रह जाता है और धरती का कोई भी जीव एक-एक सांस के लिये संघर्ष करता है। क्या उस नर्क में पहुंच कर इक्वोडियंस, सैटंस और हमंस उनसे लड़ पायेंगे? क्या वे उन शैतानों को रोक पायेंगे— जो किसी भी तरह उसी बायोशिप को एक्टिवेट करना चाहते हैं? अंतिम रूप से क्या होगा इन संघर्षों का परिणाम?

  • Sereis Link: Amazon  Flipkart

1. Vilaad Chapter 1: Dastaar

विलाद, यूं तो ओरियन का प्रीक्वल है— लेकिन इसका क्रम ओरियन के बाद रखा गया है तो लिखी भी उसी तरह से गई है कि बाद में पढ़ने पर ही ज्यादा रोमांचक लगे। विलाद के पहले चैप्टर “दस्तार” की कहानी वह बेस है, जहां से एक साथ चलने वाले उन दो संघर्षों की भूमिका बनती है, जिनका ज़िक्र ओरियन में कई बार आया था। एक संघर्ष है हेलब्रीड्स और इक्वोडियंस के बीच का… एक पृथ्वी से भेजे गये संदेश की प्रतिक्रिया में पृथ्वी पर आये हैं तो दूसरे उनका पीछा करते या अपने एक्टिवेट न हो सकने वाले उस बायोशिप की सुध लेने, जो पूरी पृथ्वी को ट्रांसफार्म कर सकता था। 


अब एक प्रजाति को उसे किसी भी हाल में ढूंढ कर एक्टिवेट करना है तो दूसरी प्रजाति को हर हाल में उन्हें रोकना है। दूसरा संघर्ष है भूमध्यसागर के आसपास पनप रही दो बुद्धिमान प्रजातियों सैटंस और हमंस के बीच का। यह वह दौर है, जब सैटंस तो विकसित हो चुके थे मगर जंगलों से बाहर आते हमंस सभ्य होने की प्रक्रिया में थे और सैटंस के बीच एक नारकीय जीवन बिता रहे थे। अब दोनों अंततः उस मोड़ पर पहुंच चुके हैं, जहां से एक को यह जगह छोड़नी पड़ेगी।


2. Vilaad Chapter 2: Defiant

विलाद के दूसरे चैप्टर “डेफिएंट” में कहानी है उस लड़ाई की, जो पहले तो सीधे-सीधे सैटंस और हमंस के बीच की थी, लेकिन बाद में शक्ल बदलते हुए उन सैटंस के बीच के आपसी संघर्ष में बदल गई— जिनमें एक पक्ष हमंस को अधिकार देना चाहता था और दूसरा उन्हें सीमित रखना चाहता था। 


यह कहानी उस उजाले की दुनिया की, जहां कभी रात नहीं होती और जहां तीन अंधे प्रेत रहते हैं, जिनमें शक्ति है उस मुर्दा पेड़ को ज़िंदा कर देने की, जो काया को निरोगी कर देने की क्षमता रखता है और जिन्होंने अपने बीच एक लड़की को बचपन से ही क़ैद कर रखा है— जो अब आज़ाद होना चाहती है। यह कहानी है उस अंधेरे की दुनिया की, जहां सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंच पाती। 

जहां पहाड़ों के अंदर रहते हैं वे सींग वाले बौने— जो मुर्दों की सेना रखते हैं और जिनके लिये एक फूल ऐसा क़ीमती है कि जिसे चुराने आये लोगों के पीछे वे पूरे राज्य पर क़हर बन कर टूट पड़ते हैं।


3. Vilaad Chapter 3: Migets

विलाद का तीसरे चैप्टर “मिगेट्स” कहानी है उन खूंख्वार बौनों के संघर्ष और अंत की— जिन्होंने राज्य की दशा तो बदल ही दी, लेकिन उस हमन क्रांति का रास्ता भी खोल दिया, जिसे सरगौन शासक ने एक अरसे तक दबाये रखा था। यह कहानी है डाइटार्क राज्य की सेना पर अक्रूर के हमले की, जिसने उन्हें तोड़ कर रख दिया और उन्हें मजबूर हो कर वहीं थमना पड़ा— 


जबकि इस जंग के अगले ही क़दम पर अक्रूर को उन हेलब्रीड्स का सामना भी करना पड़ता है, जिनके बीच से ज़िंदा निकल जाना लगभग असंभव था। यह कहानी है हेलब्रीड्स और इक्वोडियंस के बीच अंतिम जंग की तैयारियों की— जहां एक तरफ़ हेलब्रीड्स अपने मोहरों के ज़रिये बायोशिप की खोज में लगे, मध्य धरती पर अपने को मज़बूत कर रहे थे… 

वहीं इक्वोडियंस दुनिया भर की यात्राएं करते अपने लोगों को इकट्ठा कर रहे थे और सभी हमंस और सैटंस को एक करने में लगे हुए थे।


4. Vilaad Chapter 4: La Perinjo

विलाद के चौथे और अंतिम अध्याय “ला पेरिंजो” में कहानी है दोनों तरह के संघर्षों के आख़िरी मरहले की। एक तरफ़ तीन कोण पर जूझ रहे सैनिक, डेफिएंट और हमंस एक मौके पर दो पक्षों में ढल के एक दूसरे के सामने आ खड़े होते हैं— तो दूसरी तरफ़ चारों दिशाओं से अलग-अलग हिस्सों में मध्य धरती पर पहुंचने वाली सेनाएं उन हेलब्रीड्स के खिलाफ़ जंग में उतर जाती हैं। 


ला पेरिंजो दोनों तरह के संघर्षों को उनके अंजाम तक पहुंचाती है और बदले हालात और बदल रही दुनिया में एक प्रजाति को वह इलाका छोड़ना पड़ता है तो दूसरी नस्ल को धरती… यह दोनों जंगें जिस नोरी वीसल के भरोसे लड़ी और जीती गईं— उसे जिस अदद नर की तलाश थी, क्या वह उसे मिल पायेगा? जिस बायोशिप को ढूंढने और एक्टिवेट करने हेलब्रीड्स धरती पर आये थे, उसका क्या हुआ? क्या उसे पाया बचाया जा सका? 

उस बायोशिप को पृथ्वी से बाहर फेंकने आये इक्वोडियंस क्या हेलब्रीड्स के सामने टिक सके? आख़िर क्या हुआ सत्तर हज़ार साल पहले धरती पर मौजूद इन दोनों एलियन प्रजातियों का?

0 Reviews:

Post Your Review